
निजामाबाद कस्बे की मिट्टी की महक पूरी दुनिया में बिखर रही हैं ।
हस्त शिल्प कलाकार राष्ट्रपति से पुरस्कृत किये जा चुके हैं ।
आजमगढ़। निजामाबाद कस्बे की मिट्टी की महक पूरी दुनिया में जानी और पहचानी जाती है। कस्बे में लगभग दो दर्जन से ज्यादा राज्य पुरस्कार प्राप्त और दो राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्प कलाकार है। माटी कला बोर्ड से भी कई हस्तशिल्पी कलाकार पुरस्कृत किए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी मिट्टी की महक पहुंचती रहती है ।
दिनांक 25 से 29 जनवरी तक चलने वाले मुंबई के काले घोड़े एग्जीबिशन में निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी के स्टाल को भी अवसर मिला ।इस अवसर में स्टॉल की शोभा ब्लैक पार्टी के हस्तशिल्प कलाकार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सोहित कुमार प्रजापति और निजामाबाद के कॉमन फैसिलिटी सेंटर के डायरेक्टर संजय यादव अपनी टीम के साथ प्रतिभाग करके बढ़ाएऐ। मुंबई में आयोजित काले घोड़े के एग्जीबिशन में पूरी दुनिया से हस्तशिल्प कलाकार प्रतिभाग करते हैं। इसमें देश के कोने-कोने से कलाकार अपनी कलाकृति को लेकर अपने स्टाल को सजाएंग। निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी की कलाकृति में काले घोड़े के एग्जीबिशन के डायरेक्टर द्वारा निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी के स्टॉल को विशेष रूप से आमंत्रण देकर प्रतिभा करने के लिए कहा गया था ।इस काले घोड़े के एग्जीबिशन में विशेष रूप से निजामाबाद से ब्लैक पॉटरी के डिनर सेट, फ्लावर पॉट ,टेबल स्टैंड, पेन स्टैंड, वॉटर बॉटल, जैसे कई मिट्टी के ब्लैक पॉटरी के कलाकृति को काले घोड़े के एग्जीबिशन में सजाया जाएगा काले घोड़े के एग्जीबिशन में विशेष रूप से निजामाबाद की ब्लैक पॉटरी को स्थान दिया गया था ।यह एग्जिबिशन पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है निजामाबाद की ब्लैक पार्टी का स्थान मिलना अपने में एक सौभाग्य का विषय है। इस अवसर पर डायरेक्टर संजय यादव ने बताया कि निजामाबाद की ब्लैक पार्टी को काले घोड़े के एग्जीबिशन में सम्मिलित होने का अवसर मिलना बड़े बड़े गौरव की बात है।

