
जल्दबाजी युवक को पड़ा भारी,ट्रेन के चपेट में आने से युवक की हुई मौत
भदोही।गोपीगंज कोतवाली छेत्र के ककराही रेलवे फाटक के समीप ट्रेन के चपेट में आने से युवक की हुई मौत। घटना के बारे में बताया जाता है मूल रूप से किदवई नगर कानपुर का रहने वाला युवक शीलू विश्वकर्मा 44 पुत्र स्व राजू विश्वकर्मा जो अपने पत्नी बच्चो के साथ गोपपुर मे किराए के मकान में रहता था। देर शाम ककराही रेलवे फाटक के बन्द होने के बाद गोपीगंज की तरफ पैदल जा रहा था और मेला स्पेशल ट्रेन जो प्रयागराज की तरफ जा रही थी समीप आ चुकी थी युवक ट्रैक पार भी नही कर पाया और ट्रेन के चपेट में आ गया इस दौरान शरीर कई टुकड़ो में कट गया, जिसकी तत्काल मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में लग गई। पति के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी का रो रो कर बुरा हाल रहा।

