Friday, December 19

आजमगढ़।मंडल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

मंडल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

आजमगढ़।जिले की बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के खजुरी स्थित विश्व वाणी जूनियर हाईस्कूल में मंडल स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय बृहद पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के लालगंज से जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम गौ पूजन किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। भारत की आत्मा गांव में बसती है। कृषि के साथ-साथ पशुपालन करना बड़ा ही लाभदायक है। देश व प्रदेश की सरकार पशुपालन के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाकर पशुपालकों को लाभ पहुंचा रही है। इस शिविर का आयोजन इसलिए किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र के पशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए और समय-समय पर पशुपालक अपने पशुओं का बीमा पशु क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर निदेशक नीरज कुमार गौतम ने की। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में पशुपालन करना बड़ा ही फायदेमंद है। आप पशुओं का बीमा, पशु क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन, डेयरी फार्मिंग जैसी योजनाओं के माध्यम से अच्छा लाभ कमा सकते हैं। अपने दुधारू पशुओं से दूध-दही, घी के साथ-साथ देसी गोबर की खाद का भी उत्पाद कर सकते हैं। यदि आप देसी खाद का प्रयोग अपने खेतों में करेंगे तो हमारी फसल अच्छी होगी। कार्यक्रम के आयोजक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप इस मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले के माध्यम से पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण, विटामिन, मिनरल्स सहित अनेक दवाएं और पशुपालकों को बेहतर सुझाव दिया जा रहा है। हमारे जिले के डॉक्टरों द्वारा पशुपालकों को योजनाओं के साथ-साथ पशुओं में बीमारी और उससे बचाव के सुझाव भी दिए जा रहे हैं। इस मेले में क्षेत्र के हजारों की संख्या में पशुपालकों ने हिस्सा लिया और शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित, खण्ड विकास अधिकारी अहरौला आलोक कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता बालमुकुंद सिंह, अनिल सिंह, अप्पेलाल श्रीवास्तव, डॉ० संतोष मनोज दूबे, अवधेश वर्मा, राजेश यादव, रविंद्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *