Friday, December 19

भदोही।सुरियावां में शनिदेव मंदिर निर्माण का शुभारंभ, भक्तों में उत्साह

सुरियावां में शनिदेव मंदिर निर्माण का शुभारंभ, भक्तों में उत्साह

उपेंद्र पांडे/शरद कुमार बिन्दु 

भदोही/सुरियावां। प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप स्थित बावन बीघा तालाब पर श्री शनिदेव महाराज के मंदिर का निर्माण कार्य बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आरंभ हुआ। इस अवसर पर नगरवासियों में अपार उत्साह देखा गया।

मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ के दौरान विधिवत पूजन और नींव की खुदाई संपन्न हुई। भक्तों ने श्रद्धापूर्वक मंत्रोच्चार और हवन-पूजन के साथ इस कार्य को प्रारंभ किया। बताया जा रहा है कि यह मंदिर हनुमान जी और शनिदेव जी की असीम कृपा से नगरवासियों के सहयोग से निर्मित हो रहा है।इस निर्माण कार्य में प्रमुख रूप से श्री पवन जी, श्री डब्लू जी, श्री विनोद जी, श्री राजकुमार जी, श्री माली जी एवं समस्त नगरवासियों का विशेष योगदान रहा है। इनके अथक प्रयासों और सहयोग से यह दिव्य कार्य शुरू हो सका है। मंदिर निर्माण में श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और हर कोई अपनी सामर्थ्य अनुसार योगदान दे रहा है।

मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि यह मंदिर नगरवासियों के लिए श्रद्धा और भक्ति का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। शनिदेव भक्तों के कष्ट हरने वाले और न्याय के देवता माने जाते हैं, इसलिए इस मंदिर का निर्माण नगर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है।

मंदिर निर्माण में जो भी श्रद्धालु अपनी स्वेच्छा से जुड़ना चाहते हैं, वे निःसंकोच इसमें भागीदारी कर सकते हैं। समर्पित भक्तों के प्रयास से इस मंदिर का निर्माण शीघ्र ही पूर्ण होने की उम्मीद है, जिससे नगरवासियों को एक नया धार्मिक स्थल प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *