
उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया वसंत पंचमी का पर्व।
शरद कुमार बिन्द। उपेन्द्र पांडे/भदोही
जिले के औराई ब्लाक क्षेत्र के महराजगंज उच्च माध्यमिक विद्यालय में वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया।प्रधानाचार्य अनीता पांडे ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् वागीशा, उजाला, अंशिका, राधा, नेहा ने भक्ति गीत के माध्यम से माँ की पूजा,अर्चना की।वहीं स्वागत गीत की प्रस्तुति अंशिका, नेहा, राधा, अनुष्का, उजाला, महिमा ने किया। वहीं बसंत पंचमी के मौके पर विद्यालयमें रंगोली बनाने वाले बच्चे कायनात, नेहा, ख़ुशी, रिया, दिब्यां ने मनमोहक रंगोली बनाकर आये हुए अभिभावक का मन मोह लिया। वहीं बच्चो को पुरस्कार स्वरूप कॉपी, पेन्सिल, मैडल आदि पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया विद्यालय द्वारा किया गया। वहीं मौके पर डा माया त्रिपाठी,चंद्रशेखर तिवारी,विनीता दूबे,अदिति गुप्ता,बिभादूबे,उर्मिला रानी,प्रभाकर गिरी रमेश चंद,आशा सरोज अंशु शर्मा, विनीता दूबे, अदिति गुप्ता सहित बच्चो के अभिभावक मौजूद रहे।

