
ट्रक लूट का अनावरण ।ड्राइवर ने ही रचा था ट्रक लूट का ड्रामा कर्जा उतारने को लेकर दिया था घटना को अंजाम।
बदायूं थाना मुजरिया पुलिस ने किया ट्रक लूट का खुलासा लूटा गया ट्रक 14 लाख रुपए सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार
बदायूं / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श् के0के0 सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट टीम व थाना मुजरिया पुलिस द्वारा एक अदद ट्रक, एक टोयटा क्रिलोस्कर कार, टीन (कनस्तर) डायमंड रिफाइंड एवं 14 लाख रुपये बरामद कर महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए 04 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए लूट का सफल अनावरण किया गया है ।
ड्राइवर सरबजीत सिंह पुत्र सन्तोख सिंह नि0 गली नं0 15 कस्बा व थाना स्वरुप नगर दिल्ली नेपाल से कृष्णा रिफाइनरी वीरगंज से रिफाइन्ड ऑयल ट्रक में लोड कराकर दिल्ली के लिये चला था । 22/23 की रात्रि में ट्रक चालक उपरोक्त ट्रक लेकर दातागंज के रास्ते बदायूं की तरफ जा रहा था । दातागंज के पास एक सफेद कार ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया तथा ट्रक चालक उपरोक्त को उतारकर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर कुछ नशीला पदार्थ पिला कर बेहोश कर दिया तथा बेहाशी हालत मे थाना मुजरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सब्दलपुर के पास सड़क किनारे ट्रक ड्राइवर को छोड़कर ट्रक को मय माल के ले गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं बृजेश कुमार सिंह के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता के दृष्टिगत रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0के0 सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट टीम व थाना मुजरिया पुलिस की दो अलग -अलग टीम का गठन कर घटना का अविलम्ब खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस क्रम में इलैक्ट्रानिक साक्ष्य व धरातलीय सूचनाओं के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए आज 04 बदमाशो को गिरफ्तार किया ट्रक ड्राइवर सरबजीत उपरोक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि उस पर लगभग 20 लाख रुपये कर्ज हो चुका था जिसको चुकाने के लिये ट्रक ड्राइवर सरबजीत द्वारा ट्रक के माल 1500 टीन कनस्तर डायमंड रिफाइंड ऑयल को अपने साथी पलविन्दर पुत्र मुख्तियार सिंह नि0 मैगलगंज थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी के साथ मिलकर लखीमपुर खीरी में मैसर्स गोविन्द इन्डस्ट्रीज मैन्युफेक्चर आफ माइक्रो न्यूट्रिन्स फर्टिलाईजर एड पेस्टीसाइड्रा फार्मूलेशन प्लाट न0 3536 के मालिक व्यापारी रितिक गुप्ता पुत्र मनीष गुप्ता तथा मनीष गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता नि0गण लखीमपुर खीरी से 12 लाख रूपये लेकर धोखे से बेच दिया तथा 12 लाख रूपये को दोनो व्यक्तियों द्वारा आपस में 10 लाख रूपये वादी/अभियुक्त ट्रक ड्राइवर सरबजीत तथा सहयोगी अभियुक्त पलविन्दर पुत्र मुख्तियार सिंह नि0 ग्राम व थाना मैगलगंज जनपद सीतापुर ने 02 लाख रूपये आपस में बांट लिये तथा व्यापारी मनीष गुप्ता व रितिक गुप्ता के द्वारा उक्त माल को अधिक दामो पर अन्य व्यापारी दीपू गुप्ता व शिव कुमार तोलानी पुत्र चंदीराम तोलानी निवासी लखीमपुर खीरी आदि को बेच दिया था ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मय टीम, निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय टीम, निरीक्षक अरिहन्त कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम धर्वेन्द्र सिंह एसओजी जनपद बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त घटना के सफल अनावरण/बरामदगी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया है।

