Friday, December 19

बलिया।डायमंड क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरा सेमीफाइनल मैच जौनपुर को हराकर भदोही ने जीत का परचम लहराया 

डायमंड क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरा सेमीफाइनल मैच जौनपुर को हराकर भदोही ने जीत का परचम लहराया 

 बलिया। डायमंड क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरा सेमी फाइनल मैच भदोही व जौनपुर के बीच खेला गया। जनता इण्टर कालेज के मैदान में खेले जा रहे टी- 20 मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मधुबन विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी भाजपा नेता भरत भैया ने बैटिंग करके किया। दोनों टीम के कप्तान उमर अब्दुल्ला व कार्तिक के बीच टास फेंका गया। जौनपुर के कप्तान कार्तिक ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। बैटिंग करते हुए भदोही की टीम ने भारी भरकम 196 का लक्ष्य रखा दिया। भदोही के सलमान ने अपने कुशल अनुभव से अन्तिम ओभर तक 58 बाल में 9 चौका व 2 छक्का के माध्यम से खेलकर 96 रन बनाकर मैन आफ द मैच पर कब्जा जमा लिया‌। दुसरी पाली में बल्लेबाजी करते हुए जौनपुर की टीम के चन्द्रभान ने 25 बाल में 5 चौका 3 छक्का के माध्यम से 40 रन तथा दुर्गाचरण 14 बाल में 5 चौका व 1 छक्का के माध्यम से 29 रन बनाया मगर 66 रनो से मैच हार गये। भदोही के सलमान के अलावा कृष्णा सरोज 19 बाल पर 3 चौका 2 छक्का से 29 रन व अभय ने 6 बाल में 3 चौका व 1 छक्का से 18 रन पीटा। खेल में उद्घोषक संजय सिंह व अयान रहे। इसमें रणजीत सिंह , देवनारायण प्रजापति देवा भाई, समरजीत बहादुर सिंह, जगसन सिंह, पिन्टू, इरफान, शिवमोहन, यशोक सिंह आदि रहे। इस तरह 4 फरवरी को होने वाले फाइनल मे खेलने का जगह बना लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *