Friday, December 19

बलिया।बसंत पंचमी पर बच्चों ने लिया मां सरस्वती का आशीर्वाद: प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी, में बच्चों और शिक्षकों ने किया पूजन

बसंत पंचमी पर बच्चों ने लिया मां सरस्वती का आशीर्वाद: प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी, में बच्चों और शिक्षकों ने किया पूजन

 बलिया। बसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी,में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की। बसंत पंचमी का त्योहार शिक्षा और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना का प्रमुख पर्व है, जो प्रतिवर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है। इस दिन विशेष रूप से विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा की जाती है और उनसे विद्या का वरदान मांगा जाता है।नगरा बलिया के प्रांगण में मां सरस्वती की प्रतिमा पर खंड शिक्षा अधिकारी नगरा रामप्रताप सिंह द्वारा माल्यार्पण किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव नयन पाण्डेय द्वारा पूजन तथा हवन आदि का कार्यक्रम कर मां सरस्वती का आराधना किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के लोकप्रिय ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह तेगा, गिरीजेश उपाध्याय, नारायण प्रसाद पांडेय, बच्चा लाल, भवानी प्रसाद गुप्ता, राजीव कुमार शुक्ला, हरेंद्र यादव, संजीव गुप्ता, राहुल तिवारी किरण सिंह, बालकृष्ण मिश्रा, यशवंत सिंह, पूनम यादव, विद्यालय के रसोईया एवं सफाई कर्मी तथा गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव नयन पाण्डेय द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *