Friday, December 19

आजमगढ़।बसंतोत्सव पर कवियों ने जमाए रंग

बसंतोत्सव पर कवियों ने जमाए रंग

‘लोक कवि का हुआ सारस्वत सम्मान

 आजमगढ़। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आजमगढ़ की वृहद साहित्यिक संस्था तमसा काव्य मंच द्वारा मारवाड़ी धर्मशाला में बसंत उत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री हरिहर पाठक जी, मुख्यअतिथि डॉ प्रवेश कुमार सिंह जी तथा कार्यक्रम संचालन शायर आदित्य आजमी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रुद्रनाथ चौबे रुद्र व श्री दिनेश दानिश जी उपस्थित रहे। वाग्देवी के पूजन अर्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

     सर्वप्रथम कवयित्री श्रीमती सरोज यादव ने वाणी वंदना प्रस्तुत किया। तदुपरांत तमसा काव्य मंच के संस्थापक व प्रबंधक युवा गीतकार राकेश पाण्डेय सागर, डॉ प्रवेश सिंह, डॉ मनीषा मिश्रा, गीतकार विजयेंद्र श्रीवास्तव करुण, दिनेश श्रीवास्तव दानिश, रुद्रनाथ चौबे रुद्र तथा संस्था के सभी पदाधिकारीयों द्वारा इस वर्ष का ‘तमसा काव्य सम्मान 2025’ प्रतिष्ठित लोक कवि व साहित्यकार लालबहादुर चौरसिया लाल को दिया गया। इसके बाद एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद के अनेक हिस्सों से पधारे कवियों ने अपनी अपनी कविताएं प्रस्तुत की। जिसमें वरिष्ठ गीतकार राजकुमार आशीर्वाद, कवि रत्नेश राय, कवि कौशल कुमार राय, गीतकार विजयेंद्र श्रीवास्तव करुण, साहित्यकार घनश्याम यादव, गीतकार व कवि रुद्रनाथ चौबे रुद्र, कवयित्री शालिनी राय, कवयित्री सरोज यादव, कवि अनुपम पांडे अनहद, गजलकार दिनेश श्रीवास्तव दानिश,युवा गीतकार राकेश पाण्डेय सागर, शायर आदित्य आजमी, लोक कवि लालबहादुर चौरसिया लाल, कवि जयहिंद सिंह हिंद, कवि राकेश चौरसिया युवराज, शायर ताज आजमी, कवि देवेंद्र तिवारी देव, कवि विपिन चौबे निराला, कवि श्रीनाथ शर्मा मुंबई व कवि गुलशन फ़िरोजाबादी सहित अनेक कवियों ने अपनी अपनी कविताएं प्रस्तुत करके बसंत आगमन का अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि डॉ प्रवेश कुमार सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कविता की महत्ता को स्वीकारते हुए प्रस्तुत कविताओं की बारीकियों को उजागर किया तथा प्रतिभागी कवियों की कविताओं को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *