
आने वाले समय में बसपा की बनेगी सरकार – भास्कर
आजमगढ़।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद बसपा सुप्रीमो के निर्देश के अनुपालन में सेक्टर 06 हसनपुर के ग्राम खानकाह में कैडर कैम्प का आयोजन किया गया।कैडर कैम्प में मुख्य अतिथि
आजमगढ़ मंडल प्रभारी डा0 हरिराम भाष्कर व विशिष्ट अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष सनातन पटेल रहे। कैडर कैम्प में बहुजन समाज पार्टी के नीतियों एवं बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशो को बताया गया। मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी डाक्टर हरीराम ने बसपा शासन काल के जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि कमर तोड महंगाई व व्याप्त भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त है। चारों तरफ़ लूट खसोट मचीं है। कहीं किसी की कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने ने कहा कि आज भी लोग बहन मायावती जी के शासनकाल की लोग चर्चा करते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे हताश व निराश न हों,आने वाले समय में बसपा सुप्रीमो के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी।
कैडर कैम्प में विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन, मुकेश कुमार , विजय प्रकाश, मधुबन, रोहित कुमार, जगदीश शाह, अरविंद भारती, मो शाकिर सहित सेक्टर बूथ के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
