
संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती मनाई जाएगी समारोह पूर्वक
आजमगढ़। बुद्ध ज्योति संघ के तत्वाधान में एक डा0 भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय आतापुर जनईगंज (मंझारी) के प्रांगण में हुई। जिसमें 12 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती समारोह धूमधाम से पूर्व की भांति मनाये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गयी। जयंती समारोह में की गांवो से गुरु रविदास की झांकी जलूस के शक्ल में लोग गाजे बाजे के साथ शामिल होते हैं।
तहबरपुर थाना प्रभारी चन्द्र दीप कुमार ने आश्वासन किया की संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती समारोह को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन सहयोग करेगा। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त लेखपाल हरिलाल व संचालन बुद्ध ज्योति संघ के कोषाध्यक्ष शेरबहादुर बौद्ध ने किया।
बैठक में बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, राज भवन,ग्राम प्रधान ओमप्रकाश , ओमप्रकाश प्रजापति , डा0 बाबूराम ,छैल बिहारी , नन्द लाल, फौजदार राम,लालचन्द्र, आदि मौजूद रहे।
