
निजामाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी ने सुनी फरियाद
आजमगढ़।निजामाबाद तहसील हाल में शनिवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार गुप्ता कि अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 32 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिसमें से दो बाद का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया । तीस प्रार्थना पत्र में चौबीस राजस्व विभाग, चार पुलिस विभाग का और एक आपूर्ति विभाग का प्रार्थना पत्र पड़ा था। उपजिलाधिकारी ने सभी का निस्तारण कर ने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर तसीलदार निजामाबाद नायब तहसीलदार और अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
