Thursday, December 18

बलिया।डायमण्ड क्रिकेट कप मे वाराणसी ने दिल्ली को हराकर सेमी फाइनल मैच जीता।

डायमण्ड क्रिकेट कप मे वाराणसी ने दिल्ली को हराकर सेमी फाइनल मैच जीता।

 बलिया।डायमण्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में छठे दिन हुए पहला सेमी फाइनल मैच में नई दिल्ली व वाराणसी के बीच रहा जिसमें 158 के लक्ष्य को भेदते हुए वाराणसी ने धमाकेदार जीत हासिल कर 4 जनवरी को होने वाले फाइनल मैच में जगह बना लिया। दिल्ली की टीम ने टास जीतकर प्रथम पाली खेलते हुए 20 ओभर मे 158 का स्कोर खड़ा कर दिया। दुसरी पाली वाराणसी की टीम ने रोचक मैच को खेलते हुए 7 विकेट पर मैच को जीत लिया। मैच में काफी दिलचस्प नजारा में छाए रहने वाले वाराणसी के सम्राट ने अन्तिम समय तक धुंआधार खेलकर दर्शकों के मन को मोह लिया। नई दिल्ली के बल्लेबाजी ने भारी भरकम 158 रन बनाया। आदित्य ने 34 बाल छ चौका व चार छक्का में 53 रन बनाया। वशिष्ठ ने 16 बाल में एक चौका तीन छक्का से 28 रन बनाया। ऋषभ ने 23 बाल मे दो चौका व दो छक्का में 26 रन बनाया। वाराणसी के कृष्ण मुरारी ने 3.2 ओभर 4 विकेट 14 रनो से मैन आफ द मैच का खिताब अपने पक्ष में कर लिया। गौरव ने 4 ओभर 26 रन 2 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *