
बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर वृद्ध पिता पर जानलेवा हमला कर किया घायल।
लेखराज कौशल । हापुड़
गढ़मुक्तेश्वर/जनपद की तहसील गढमुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्ध पिता के साथ बेटे और उसके दोस्त के द्वारा जानलेवा हमला कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि पीड़ित मसरुर अहमद पुत्र मतलूब अहमद निवासी नई सब्जी मंडी एन एच-9 इंदिरा कॉलोनी कस्बा गढ़मुक्तेश्वर ने थाने में तहरीर देकर उल्लेख किया है कि वह 29 जनवरी को अपने पिता मतलब अहमद को मोटरसाइकिल से लेकर आ रहा था। सोना सिंह पूर्व अध्यक्ष के मकान के सामने पहुंचने पर उसके सगे भाई सलमान निवासी महावीर कॉलोनी गढ़मुक्तेश्वर ने अपने दोस्त गफ्फार पुत्र जब्बार निवासी बदरखा के साथ मिलकर उनकी मोटरसाइकिल रोककर गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से पिता मतलूब पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का

