Tuesday, December 16

आजमगढ़।9 को रुद्रनाथ चौबे द्वारा लिखित पुस्तक हृदय सिन्धु की लहरें पुस्तक का होगा लोकार्पण ।

9 को रुद्रनाथ चौबे द्वारा लिखित पुस्तक हृदय सिन्धु की लहरें पुस्तक का होगा लोकार्पण ।

आजमगढ़। विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी इकाई के तत्वावधान में 9 फरवरी को साई इंटरनेशनल स्कूल (निकट भदुली बाजार) में अपराह्न 12 बजे से पुस्तक के लोकार्पण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें रुद्र नाथ चौबे ‘रुद्र’ द्वारा लिखित पुस्तक हृदय सिंधु की लहरें का विमोचन किया जायेगा। श्री चौबे प्रेम कलश,जय बजरंगबली व अंतर्मन के प्रसून खण्ड काव्य की रचना प्रकाशित कर चुके हैं। यह चौथी पुस्तक होगी।

कार्यक्रम अध्यक्षता साहित्यकार राजाराम सिंह व संचालन संजय पांडेय करेंगे। मुख्य अतिथि – वरिष्ठ साहित्यकार हीरालाल मिश्र मधुकर (निदेशक- विश्व हिंदी शोध एवं संवर्धन अकादमी वाराणसी) होंगे।

 कार्यक्रम में मुख्य वक्ता – डॉ जगदम्बा प्रसाद दूबे (प्रोफेसर डी ए वी डिग्री कॉलेज आजमगढ़) विशिष्ट अतिथि – डॉ प्रवेश सिंह (प्रोफेसर, दुर्गा जी पी.जी. कॉलेज चंडेश्वर, आजमगढ़) संयोजक मंडल लालबहादुर चौरसिया ‘लाल’ (महामंत्री वि.हि. शो. एवं सं.अ. आजमगढ़ इकाई) सोहनलाल गुप्त स्नेहिल वरिष्ठ (उपाध्यक्ष वि.हि. शो. एवं सं.अ. आजमगढ़ इकाई) श्री देवेन्द्र तिवारी देव (उपाध्यक्ष), महेन्द्र मृदुल (कोषाध्यक्ष) श्रीमती सरोज यादव (प्रभारी महिला प्रकोष्ठ) होंगी।

आमंत्रित साहित्यिक संस्थाएँ (तमसा काव्य मंच आजमगढ़) (शैदा साहित्य मंडल आजमगढ़) (उत्तर प्रदेश साहित्य सभा आजमगढ़) (साहित्यानुरागी साहित्य संस्था आजमगढ़) (लोकायन संस्कृति न्यास आजमगढ़) होंगे। आयोजक डॉ मनीषा मिश्रा, श्री बिजयेंद्र श्रीवास्तव करुण, श्री राकेश पाण्डेय सागर, श्री दिनेश श्रीवास्तव, श्री राजनाथ राज ने लोगों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *