Thursday, December 18

लापरवाही । जर्जर विद्युत तार टूटने से 20 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख

लापरवाही । जर्जर विद्युत तार टूटने से 20 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख

लेखराज कौशल 

हापुड़ / विद्युत विभाग की एक बड़ी लापरवाही जनपद के के एक गांव में उस समय देखने को को मिली जब जर्जर विद्युत लाइन के कारण एक किसान की करीब 20 बीघा गन्ने की फसल जलाकर राख हो गई जनपद के जसरूप नगर बिजली घर से जुड़े गांव पांची में जर्जर बिजली का तार टूटने से किसान की 20 बीघा गन्ने की फसल में आग लग गई। इससे किसानों में ऊर्जा निगम के प्रति रोष व्याप्त है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी पंकज त्यागी के खेत के ऊपर से बिजली की तार जा रही हैं, जो काफी जर्जर है। सोमवार को जर्जर तार टूटकर खेत में गिर गया। तारों से निकली चिंगारी के कारण किसान पंकज त्यागी की करीब 20 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और आग बुझाने को प्रयास किया। इससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

किसानों का आरोप हैं कि सूचना के बाद भी विद्युत आपूर्ति नहीं काटी गई। आग की सूचना पर मौके पर किसान रामवीर त्यागी, नरेंद्र त्यागी, सुधीर त्यागी, शिवकुमार त्यागी, अक्षय कोरी, नीरज त्यागी, उमंग आदि पहुंचे और किसी तरह आग को बुझाया।

मामले में अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा का कहना है कि घटना के बाद उपखंड अधिकारी को मौके पर भेजा गया है। मामले में रिपोर्ट मांगी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *