
पुलिस ने मंदिर की दान पेटी से चोरी करने वाले चोर को पकड़कर भेजा गया जेल
आजमगढ़ / लोगो के घरों से चोरी करते करते चोरी करने वालो के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि अब इंसानों को तो दूर छोड़ो चोर भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे है जिसकी एक बानगी जनपद में उस समय देखने को मिली जब एक चोर ने मंदिर की दान पेटी को निशाना बनाते हुए उसमें भी चोरी कर ली फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ।
जनपद के थाना बरहद पुलिस ने आज ठेकमा गांव निवासी सुनील कुमार यादव पुत्र उमेश यादव ने मंदिर की दान पेटी से चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है जिसपर पुलिस द्वारा अभियुक्त के पास से दान पेटी सहित चोरी किए गए 370 रुपए भी बरामद किए है सुनील यादव की तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । उक्त मामले में बनवासी पुत्र तूफानी जो ग्राम बेलऊ थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा है ।

