Tuesday, December 16

बदायूं /गंगा नदी के कछला घाट पुल पर तड़के आग का गोला बनी खड़ी कार परिवार ने कूद कर बचाई अपनी जान।

गंगा नदी के कछला घाट पुल पर तड़के आग का गोला बनी खड़ी कार परिवार ने कूद कर बचाई अपनी जान।

बदायूं / आज सुबह जनपद के गंगा नदी पर बने कछला घाट पुल पर अचानक खड़ी कार ने आग पकड़ ली देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई कार में बैठा राजस्थान प्रांत का एक परिवार बाल बाल बच गया परिवार ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई राजस्थान के किरौली निवासी परिवार के लोग पुल पर कार खड़ी करने के बाद गंगा में सिक्के चढ़ा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई।

जनपद के थाना उझानी क्षेत्र में पड़ने वाले कछला पुल पर आज सुबह करीब नौ बजे शॉर्ट सर्किट से बोलेरो गाड़ी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के दौरान परिवार के लोग गाड़ी से उतरकर पुल पर खड़े होकर गंगा में सिक्के फेंक रहे थे। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। जानकारी के अनुसार राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा मीना निवासी राजकुमार ने बताया कि 21 जनवरी को उनके बड़े भाई सियाराम का निधन हो गया था। सोमवार सुबह राजकुमार दो कारों से परिवार संग कछला के भागीरथ गंगा घाट पर भाई की अस्थियां विसर्जन करने आ रहे थे। कछला पुल पर पहुंचने के दौरान परिवार के लोगों ने गंगा में सिक्के चढ़ाने की बात कही। इस पर सभी लोग बोलेरो गाड़ी से पुल पर उतरे और गंगा में सिक्के चढ़ाने लगे। इसी बीच गाड़ी के बोनट से धुआं उठता देखा, जिससे सभी हैरत में पड़ गए।

राजकुमार ने धुआं उठता देख बोनट खोलना चाहा, लेकिन गैस बनने के कारण बोनट नहीं खुल सका। बोनट से आग की लपटें निकलने लगी। आग की लपटें देख राजकुमार ने महिलाओं एवं बच्चों को गाड़ी से दूर कर दिया। कुछ ही देर में आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने कछला चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना देकर बुलाया। करीब पौन घंटे बाद दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग को बुझाया।

राजकुमार ने बताया कि वह और उनका परिवार दो कार में सवार थे। जिस कार में आग लगी है, उसमें परिवार की दो महिलाओं के साथ पांच बच्चे भी सवार थे। परिवार के लोगों ने दूसरे छोर पर भाई की अस्थियां विसर्जन करने की इच्छा जाहिर की थी। इसी बीच कार को पुल के दूसरे छोर पर ले जा रहे थे, लेकिन गंगा में सिक्के प्रवाह करने के चलते सभी लोग कार से पुल पर उतर गए। इसी वजह से कार के बोनट में लगी आग का पता चल गया। वरना बड़ी घटना हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *