
डायमंड क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बनारस ने सिवान को हराया।
बलिया। नगरा के जनता इण्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम दिन बनारस व सिवान के बीच खेला गया। टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बनारस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करके 212 का लक्ष्य रखा दिया। दुसरी पाली खेलते हुए सिवान की टीम ने मैच में हार का सामना करके 198 ही रन पर सिमट गयी।
डायमंड क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रथम दिन शुभारम्भ में प्रथम पाली का उद्घाटन नगरा नगर पंचायत चेयरमैन श्रीमती इन्दु देवी व दुसरी पाली का उद्घाटन बासुदेव सिंह गुड्डू सिंह ने फीता काटकर किया। बनारस के आदित्य ने 24 बाल पर 48 रन जिसमें 4 छक्का 5 चौका, अमन 40 पर 83 रन 7 छक्का 6 चौका, ओम वर्मा 24 बाल पर 37 रन जिसमे 5 चौका, चिरंजीवी 13 बाल पर 23 रन में 4 चौका के माध्यम से रन पीटा। इस तरह से बनारस ने 14 रनों से मैच जीतकर अपने पक्ष में कर लिया। बनारस के अमन ने 44 बाल 88 मन 7 छक्का एक ओभर 12 रन एक विकेट के साथ मैन आफ द मैच हासिल किया।

