
सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 2 हजार लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर ली यातायात नियमों की शपथ
शाहजहांपुर / नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर आज परिवहन विभाग द्वारा मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे कक्षा 8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यर्थियों की सम्मिलित करके मानक बंखला का निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने के निर्देश दिये गये है।
आज के मानव श्रंखला कार्यक्रम में परिवहन विभाग के समस्त स्टेक होल्डर, विभागों के अधिकारियों/ कर्मचारियों, एनजीओ, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनसीसी, एन एस एस, स्काउट गाइड इत्यादि के प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्वित करने के निर्देश दिये गये थे।उक्त के क्रम में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का मुख्य कार्यक्रम खिरनी बाग रामलीला मैदान (राजकीय इण्टर कालेज का मैदान) शाहजहांपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, श राजेश एस द्वारा उपस्थित जनमानस को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, राजेश एस, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक हरबंश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज, यात्री/माल कर अधिकारी, आरिफ खान, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विकाश कुमार यादव, यातायात उप निरीक्षक बालकृष्ण यादव, परिवहन विभाग के विभिन्न स्टैंक होल्डर, एवं एना०सी०सी० एन०एस०एस०, विभिन्न विद्यालयो के विद्यार्थियों सहित लगभग 2000 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

