
खिड़की में दुपट्टे की रस्सी बनाकर वन स्टॉप सेंटर से भागी 6 नाबालिग लड़कियां कांट क्षेत्र में बस में हुई बरामद।
शाहजहांपुर / महानगर के थाना कोतवाली क्षेत्र में बने वन स्टॉप सेंटर से कल रात खिड़की का सरिया टेडा करके उसमें दुपट्टों से रस्सी बनाकर वन स्टॉप सेंटर में निरुद्ध 6 नाबालिग लड़कियां फरार हो गई जिनके फरार होने की सूचना पर हड़कंप मच आनन फानन में पुलिस चारों ओर उनकी तलाश में जुट गई जिसमे पुलिस ने करीब 12 किलोमीटर दूर काट क्षेत्र में बसों की तलाशी लेने के दौरान सभी को अलग अलग बसों से बरामद कर लिया गया है ।फिलहाल उनसे सेंटर पर लाकर पूछताछ की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार विगत बुधवार की शाम कोतवाली क्षेत्र के नवादा इंदेपुर के वन स्टॉप सेंटर में निरुद्ध छह नाबालिग लड़कियों ने दूसरी मंजिल पर बने कमरे की खिड़की की सरिया को टेढ़ा कर लिया। उसके बाद पर्दे व दुपट्टे को आपस में जोड़कर उसके सहारे नीचे कूद गईं और वहां से बरेली मोड़ पहुंचकर जलालाबाद की ओर जा रहीं अलग-अलग बसों में बैठ गईं। रात में जब कर्मचारी भवन के पीछे वाले हिस्से में पहुंचे तो उन्होंने खिड़की की स्थिति देखी। सूचना पर जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा व एएसपी सिटी संजय कुमार मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कांट क्षेत्र में बसों की चेकिंग शुरू कराई, जिस पर सभी छह नाबालिग को बरामद कर लिया गया। उनको वापस सेंटर पर लाया गया है। वहां पूछताछ की जा रही है। सभी ने भागने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा ने बताया कि इन सभी लड़कियों की काउंसलिंग की जाएगी। इसमें कर्मचारियों की लापरवाही की जांच कराकर कार्रवाई भी होगी।

