Friday, December 19

आजमगढ़।अनियंत्रित पिंकअप नहर में गिरा, चालक फरार 

अनियंत्रित पिंकअप नहर में गिरा, चालक फरार 

 आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के पकड़ीं गाँव के प्रमोद विश्वकर्मा के घर से 50 मीटर की दूरी पर रात  नहर के किनारे से तेज रफ्तार से जा रही पिकअप लेकर चालक नहर में घुस गयी।गाड़ी का आधा हिस्सा नहर के पानी में पूरी तरह से डूबा गया ।पिंक अप गिरने के बाद से ही वाहन चालक फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक नहीं मालूम किया जा सका है कि वाहन किसका है। वाहन चालक की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सम्भवतः वाहन चालक नशे की हालात में रहा होगा। और गाड़ी लेकर नहर में घुस गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *