
छात्र ने गर्लफ्रेंड के खर्च उठाने को फैक्ट्री में डाला डाका गार्ड के देख लेने पर गला घोंटकर कर दी उसकी हत्या।
बरेली / छात्रों में इस समय अपना स्टेट्स कायम रखने के लिए एक प्रेमिका रखने का भी क्रेज चल रहा है अब जब प्रेमिका है तो उसके खर्चे भी उठाने पड़ेंगे जिसके लिए पैसे की जरूरत पड़ती बस यही जरूरत छात्रों को क्रिमिनल बना रही है ऐसा ही मामला बरेली पुलिस ने खोला जिसमें एक 20 वर्षीय छात्र ने अपनी प्रेमिका को शॉपिंग कराने को एक फैक्ट्री में डाका डाला जहां के गार्ड ने उसे देख लिया जिस पर उसने गार्ड की गला दबाकर हत्या कर दी और लूटे गए पैसे से अपनी प्रेमिका को शॉपिंग करवाई यह खुलासा छात्र ने पकड़े जाने के बाद किया ।
बरेली पॉलिटेक्निक कॉलेज का 20 वर्षीय छात्र, अशुतोष कुमार उर्फ आशु ने एक बिस्कुट फैक्ट्री के गार्ड की हत्या कर दी. यह हत्या उसने चोरी छुपाने और अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए की । पुलिस के अनुसार, यह घटना 10 जनवरी को बरेली के परसाखेड़ा इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में हुई. आशुतोष ने 55 वर्षीय गार्ड केसर प्रसाद का गला घोंटकर हत्या कर दी और उनके कमरे से ₹55,000 चुरा लिए. इन पैसों में से ₹32,000 से उसने अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदी. आशुतोष ने चुराए गए पैसों से अपनी गर्लफ्रेंड को रेस्टोरेंट ले जाकर खाना खिलाया और शॉपिंग कराई. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया, तो उसके पास से 21,503 बरामद किए गए। फैक्ट्री के मालिक विनीता कुमार सक्सेना ने घटना के बाद सीबी गंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस ने फैक्ट्री के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एक कमरे का टूटा हुआ ताला पाया. शुरुआत में गार्ड की मौत का कारण साफ नहीं था, इसलिए पुलिस ने विसरा सुरक्षित रखा. बाद में सीसीटीवी फुटेज और मौके से मिले सबूतों ने आशुतोष की सच्चाई का खुलासा किया। पूछताछ में आशुतोष ने बताया कि वह मीरगंज के डिबना गांव का रहने वाला है और उसने इंटरमीडिएट में 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। उसका कहना था कि उसके पास अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए पैसे नहीं थे. आशुतोष के पिता ठेकेदार हैं और उन्होंने दो शादियां की हैं. आशुतोष पहले अपने पिता के साथ इस फैक्ट्री में जाता था और कुछ समय तक वहां काम भी किया।

