
आजमगढ़ में बसपा सुप्रीमो का जन्म दिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया ।
आजमगढ़। शहर के अम्बेडकर पार्क में बहुत समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती 69 वें जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। बसपा सुप्रीमो के जन्म को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा। कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ जलूस के सक्ल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे। लोगों ने बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर बसपा सुप्रीमो को जन्म दिन की बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिजोन इन्चार्य हरिश्चन्द्र गौतम व पूर्व सांसद डा0 बलिराम रहे। वक्ताओं ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती शोषित दलित वंचित समाज को सम्मान से जीने का राह दिखाई। उनके कार्य काल में विकास अगाध गति से हुआ। लोग बेटियों को बोझ समझते थे। लेकिन बसपा सुप्रीमो ने संदेश दिया कि बेटी घर सम्हालने के साथ साथ प्रदेश और देश सम्हाल सकतीं हैं। लोग आज बेटियों को पढ़ा लिखा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि 2027 में मायावती को मुख्यमंत्री बनाना ही जन्म दिन मनाने की सार्थकता होगी। लड्डू खिलाकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया। बसपा सुप्रीमो के जन्म दिन दर्जनों लोग ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।कार्यक्रम में नीलम निहारिका, सहित कई कलाकारों ने बसपा सुप्रीमो के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसे लोगों ने खूब सराहा।कार्यक्रम की अध्यक्षताअरुण पाठक व संचालन जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने किया। जोन इन्चार्य व जिला प्रभारी ओंमकार शास्त्री मंडल प्रभारी डा0 इन्दू चौधरी शबिया अंशारी जगदीश गुप्ता आदि ने सम्बोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो को जन्म दिन की बधाई दी।इस अवसर पर कुसुम बौद्ध, शंकर यादव , शाहिद सिन्दूरी, मंडल प्रभारी विजय कुमार ,रामजीत चौहान , निजामाबाद विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन ,ओमप्रकाश प्रजापति, डा0 बाबूराम , ओमप्रकाशडा0 महबूब आंजम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
