
ड्राइवर को झपकी आने से खाई में पलटी कार भाई बहन की मौत हल्द्वानी से बरेली लौट रहे थे सभी लोग
मुजीब खान
बरेली / बहन के घर बेटा होने पर उसे देखने हल्द्वानी गए एक परिवार की कार लौटते समय जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र में आज तड़के ड्राइवर को झपकी आ जाने पर खाई में पलट गई जिसमे कार में बैठे लोगों में से दो लोगों की मौत हो गई दोनों सगे भाई बहन है पुलिस और राहगीरों को मदद से जब तक कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया तब तक कार में सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी ।जानकारी के अनुसार गांव भंडासार निवासी मुन्ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में रहने वाली बहन खुशनुमा को देखने गए वहां खुशनुमा ने बच्चे को जन्म दिया था जिस कारण मुन्ने के साथ उनकी बहन मुस्कान भाई मेंहदी हसन बन्ने बख्श और पत्नी सीमा भी साथ गई थी आज सुबह तड़के सभी लोग कार द्वारा हल्द्वानी से लौट रहे थे कार चालक युनुस को अचानक झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर एक खाई में पलट गई जिसमे से जब तक लोगो को निकाला गया तब तक मुन्ने और उनकी बहन मुस्कान की मौत हो चुकी थी कार में बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया है वही मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है।

