Wednesday, December 17

बदायूँ।डीएम ने श्रमिकों को बांटे कम्बल, पंजीकरण कराने पर दिया ज़ोर

डीएम ने श्रमिकों को बांटे कम्बल, पंजीकरण कराने पर दिया ज़ोर

योजनाओं की जानकारी देकर श्रमिकों को किया जागरुक

बदायूँ: । जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने गुरुवार को नगर के छह सड़का पहंुचकर श्रमिकों के पंजीयन एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया तथा श्रमिकों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। डीएम ने श्रमिकों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें तथा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायें, सरकार मजदूरों के बच्चों के लिये स्कॉलरशिप प्रदान करती है तथा प्रतिभाशाली बच्चों के लिये बरेली में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की गयी है जिसमें बच्चों के रहने खाने से लेकर समस्त सुविधायें निःशुल्क हैं।उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन श्रम विभाग में करायें तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा दें व योजनाओं का लाभ लें। जिलाधिकारी ने श्रम विभाग को निर्देशित किया कि बदायूँ लेबर अड्डे पर सुबह सोढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक पंजीयन कैम्प का आयोजन कर सभी निर्माण श्रमिकों का पंजीयन कराया जाय। यहां सहायक श्रमायुक्त अजीत कनौजिया ने निर्माण श्रमिकों को पंजीयन प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिये निर्माण श्रमिक का आधार तथा आधार से लिंक मोबाइल नम्बर तथा श्रमिक का बैंक एकाउण्ट होना आवश्यक है। पंजीयन किसी भी जनसुविधा केन्द्र पर कराया जा सकता है तथा पंजीयन शुल्क 40 रुपए देय है। योजनाओं के आवेदन भी किसी भी जनसुविधा केन्द्र से कराये जा सकते हैं। श्रमिकों के लिये मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना जिसके अन्तर्गत पुत्र होने पर धनराशि 20 हजार रुपए तथा पुत्री होने पर धनराशि 25 हजार रुपए दिया जाता है। श्रमिकों की पुत्री के विवाह के लिये 55 हजार रुपए एवं सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत दा बच्चों को वजीफा दिया जाता है दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर पांच लाख रुपए तथा सामान्य मृत्यु की दशा में दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *