
गोंद लिए गये टीबी के मरीजों को पोषण पोटली का किया गया वितरण ।
आजमगढ़। तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोंद लिए गये टीबी के मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।
स्थानीय ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर द्वारा टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निश्चय पोषण योजना के तहत गोद लिए गए टीबी के मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सुमन गौतम,राम विलास,श्री राम,रुवा चौहान, शंकर यादव सहित 36 मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डाक्टर सुशील अग्रहरी ने बताया कि टीबी के मरीजों को दवा के साथ – साथ उचित खान-पान का ध्यान देने की जरूरत है। क्योंकि दवा के साथ – साथ उचित पोषण की जरूरत है। पौष्टिक खान -पान से मरीज़ जल्दी ठीक हो जाता है। पौष्टिक आहार की कमी से इलाज लम्बा करना पड़ता है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मनोज शर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव, देवांशु गौड, सुनील मौर्य, अवधेश कुमार, कृष्ण मुरारी चौहान, रमेश चौहान आदि मौजूद रहे। फोटो

