
विद्युत परीक्षण लैब के संविदा कर्मी को 10 हजार रिश्वत लेते एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।
बदायूं / भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम ने अमित कुमार सागर पुत्र राम भरोसेलाल निवासी 74/2 राजनगर कालोनी, ककराला रोड, थाना सिविल लाईन्स, जनपद बदायूं सम्प्रति संविदा कर्मी विद्युत परीक्षण लैब द्वितीय, उसावा रोड़, को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
आज उ०प्र० शासन की मंशा के अनुरूप भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टोलरेंस की नीति को अपनाते हुये अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में मुझ पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली मण्डल बरेली के निर्देश पर ट्रैप टीम प्रभारी, निरीक्षक जितेन्द्र सिंह अपराध निवारण संगठन बरेली ने टीम के सदस्यगण के साथ अभियुक्त अमित कुमार सागर पुत्र राम भरोसे लाल निवासी 74/2 राजनगर कालोनी, ककराला रोड़ थाना सिविल लाईन्स जनपद बदायूं सम्प्रति संविदा कर्मी विद्युत परीक्षण लैब द्वितीय, उसायों रोड़, को आज 17 दिसम्बर को 14:43 बजे पर उत्कोच के रूप में 10 हजार रुपये कार्यालय विद्युत परीक्षण लैब द्वितीय उसावा रोड बदायू के गेट के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार किया । इनके द्वारा शिकायतकर्ता हफीजुल पुत्र रहीसुल निवासी खेड़ा नवादा थाना कोतवाली जनपद बदायूँ के विद्युत मीटर में खराबी बताकर उतारकर ले जाना व कार्यवाही से बचाने के एवज में अभियुक्त अमित कुमार सागर उपरोक्त के द्वारा की मांग की गई और इस उत्कोच की धनराशि 10 हजार रुपया को लेते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। इनके विरुद्ध थाना सिविल लाइन जनपद बदायू पर विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरेली मण्डल बरेली का कोई भी पीड़ित व्यक्ति पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली के मो0 9454405475 एवं प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन, बरेली इकाई । थाना के मो0नं0 9454401653 पर सम्पर्क कर सकते हैं। सीबीएस

