
जामा मस्जिद प्रकरण की सुनवाई के दौरान संवेदन शील एवं मिश्रित आबादी में फोर्स ने किया भ्रमण
बदायूं / जनपद को कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा न्यायालय में जामा मस्जिद प्रकरण की सुनवाई की दृष्टिगत संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारी नगर मय फोर्स के भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखी गई एवं आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास दिलाया।
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन मे शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद बदायूँ में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित जामा मस्जिद मे नीलकंठ महादेव मन्दिर के दावा होने संबंधित याचिका की सुनवाई के दृष्टिगत आज 17 दिसम्बर को थाना कोतवाली के मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रो में क्षेत्राधिकारी नगर, थाना कोतवाली व सिविल लाइन पुलिस द्वारा पैदल गस्त की गयी व क्षेत्रवासियों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का अहसास कराया गया। इसके अतिरिक्त सवेदनशील स्थानों व क्षेत्रों में तीसरी आँख ड्रोन व सीसीटीवी कैमरो की माध्यम से सतत निगरानी रखी जा रही है तथा स्थानीय घरो की छतों को चेक किया गया। शान्ति व्यवस्था हेतु जगह जगह मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रो मे स्थानीय नागरिको के मकानो की छतों पर आपत्तिजनक वस्तु एकत्र नहीं करने की हिदायत दी गयी है।

