
नगरा में अतिक्रमण पर चला नगर पंचायत प्रशासन का बुलडोजर
संजीव सिंह बलिया। नगरा के बाजार में अतिक्रमण पर तिसरे दिन भी नगरा पंचायत का बुलडोजर चलता रहा। शुक्रवार को नगरा बाजार के सिकन्दर पुर मार्ग के सड़क किनारे बने नाली तक किए गये दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण को नगर पंचायत कर्मचारियों ने हटवाए कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम को सफल बनाने की दिशा में प्रबल जिम्मेदारी में लगे रहे। तीन दिनों से चल रहे इस अभियान का असर सड़क तक फैले अतिक्रमणकारियों पर नहीं है। नगर पंचायत के प्रचार प्रसार के बावजूद लोग पहले से अपना सामान नहीं समेट रहे बल्कि जब बुलडोजर सामने आ जाता तब जाकर जद्दोजहद के साथ अपना सामान हटाने को मजबूर होते। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी त्रिभुवन नारायण मिश्र, रविश कुमार शर्मा, मुन्ना रावत, दीपक पाण्डेय, अविनाश दुबे सहित थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ डटे रहे।

