Friday, December 19

डाॅ रजनीश व मनीषा रंजन को मिला मान इंटरनेशनल अवार्ड, कॉलेज परिवार ने जताया हर्ष 

डाॅ रजनीश व मनीषा रंजन को मिला मान इंटरनेशनल अवार्ड, कॉलेज परिवार ने जताया हर्ष 

अजय कुमार,कोसी-सीमांचल ब्यूरो बिहार

 ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समुह के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन व भुपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की निदेशिका मनीषा रंजन को मैथिली एसोसिएशन नेपाल द्वारा मान इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर शिक्षा, साहित्य व रंगमंच क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हर्ष जताते हुए दोनों को बधाई दिया है।ज्ञात हो कि डाॅ रजनीश रंजन को देश भर में मैथिली के विकास में उनके योगदान को देखते हुए जहां यह सम्मान दिया गया है। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अमुल्य योगदान के साथ साथ खेल सहित अन्य सामाजिक गतिविधि में अपनी अहम भुमिका को लेकर निदेशिका मनीषा रंजन को मैथिली एसोसिएशन नेपाल के द्वारा इस साल मान इंटरनेशनल अवार्ड से शुक्रवार को नेपाल के विराटनगर स्थित होटल स्वागतम में समारोह आयोजित कर नेपाल सरकार के पर्यटन एवं उड्डयन मंत्री सदानंद मंडल व गणमान्य उपस्थित मेहमान के हाथों इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मैथिली साहित्य व फिल्म जगत के कई हस्ती वहां मौजूद थे।कोशी क्षेत्र से दोनों महान हस्ती को इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा जाने पर मैथिली एसोसिएशन नेपाल के अध्यक्ष प्रवीण नारायण चौधरी के प्रति भी धन्यवाद व्यक्त किया गया कि उन्होंन डाॅ रजनीश रंजन व मनीषा रंजन को यह सम्मान व गौरव प्रदान कर मिथिला व मैथिली के विकास में भारत सहित नेपाल का मान बढ़या है।बधाई देने वालों में ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र कुमार झा ईस्ट एन वेस्ट डिग्री काॅलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार मिश्रा,रामचन्द्र विद्यापीठ पारामेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ राजन कुमार सिंह, ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज, नोडल अंशु कुमार गुप्ता,प्राध्यापक प्रमुख प्रियंका पांडेय, प्राध्यापक रंजय कुमार राजा,उमाशंकर कुमार सिंह, संतोष कुमार, श्रीनिवास, अखिलेश कुमार, सुज्वल कुमार चौधरी ,राहुल कौशिक, रंजन कुमार,किसलय कृष्ण, संजय वशिष्ठ एवं तरुण झा सहित अन्य शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *