Tuesday, December 16

उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण

उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें निस्तारण

बदायूँ । कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएं। उन्होंने बैंक अधिकारियों को लंबित पत्रावलियों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के लिए कहा। इस अवसर पर व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों द्वारा उठाए गए प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा 250 महिलाओं को ई-रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। योजना अंतर्गत उनको ऋण पर ई रिक्शा उपलब्ध कराया जाना था। बैंकों को संबंधित पत्रावली भेजी गई, लेकिन अभी तक ऋण उपलब्ध नहीं कराया गया। जिस पर उन्होंने बैंक अधिकारियों को प्राथमिकता पर निस्तारण करने के लिए कहा तथा उपायुक्त उद्योग को बैंक को पत्र प्रेषित करने के लिए कहा। निवेश मित्र पोर्टल पर समय अंतर्गत लंबित 51 प्रकरणों व समय उपरांत लंबित 04 प्रकरणों का प्राथमिकता पर गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्वरोजगार परक योजनाओं की समीक्षा अंतर्गत मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जनपद बदायूं का भौतिक लक्ष्य 134 एवं वित्तीय लक्ष्य 260.20 लाख रुपए मार्जिन मनी हेतु प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 295 आवेदन पत्र रुपए 431.22 लाख मार्जिन मनी के प्रेषित किए गए। बैंकों द्वारा 82 ऋण आवेदन पत्र रुपए 191.50 लाख मार्जिन मनी के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई जो की प्राप्त लक्ष्य का 73.60 प्रतिशत है। बैंकों में 153 आवेदन पत्र अभी भी लंबित हैं।उन्होंने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जनपद बदायूं का भौतिक लक्ष्य 27 एवं वित्तीय लक्ष्य 80 लाख रुपए मार्जिन मनी हेतु प्राप्त हुए हैं। 66 आवेदन पत्र रुपए 149.14 लाख मार्जिन मनी के प्रेषित किए गए हैं। बैंकों द्वारा 24 ऋण आवेदन पत्र रुपए 56.45 मार्जिन मनी के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई है। जो की प्राप्त लक्ष्य का 70.56 प्रतिशत है तथा बैंकों में 15 आवेदन पत्र अभी भी लंबित हैं।

इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सहित अन्य विभाग अधिकारी उद्यमी व व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *