
विकास कामों के लिए जल्द जारी होगी धनराशिः सीएम
(आशुतोष शर्मा ) नैनीताल । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक दिवसीय हल्द्वानी भ्रमण के दौरान एफटीआई सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा एवं पेयजल विभाग के कार्यों की प्रगति पर ध्यान दिया और सड़कों के सुधार, पेयजल व विद्युत व्यवस्था की दुरुस्तीकरण की दिशा में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र में पेयजल, सीवरेज और गैस पाइपलाइन के निर्माण कार्यों से खुदी हुई सड़कों के शीघ्र सुधारीकरण के लिए धनराशि जारी करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इन कामों के पूर्ण होने से शहरवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी, और इसके साथ ही आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पेयजल और विद्युत विभाग द्वारा की जा रही धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि जनता को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, उन्होंने विद्युत विभाग से यह भी कहा कि अधिक विद्युत बिलों की समस्याओं का समाधान करने के लिए विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाएं, ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सके। इन शिविरों के स्थानों के निर्धारण के लिए क्षेत्रीय विधायकों के साथ संवाद किया जाए।
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी नगर में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी ली और नगरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य, सुविधाओं और स्वच्छता प्रदान करने के लिए नगर निगम अंतर्गत सड़कों के जल्द ठीक होने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि यह शहर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने।

