Tuesday, December 16

रंगा-रंग कार्यक्रमों के साथ आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के वार्षिकोत्सव का समापन

रंगा-रंग कार्यक्रमों के साथ आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के वार्षिकोत्सव का समापन

अल्मोड़ा ।सेना के अल्मोड़ा स्थित गोरखा हॉल में आयोजित आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आज गुरुवार 28 नवंबर को रंगा-रंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में 99 माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेडियर आर. के. पाठक, जो कि आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के चेयरमैन भी हैं, ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई, इसके बाद शेक्सपियर के इंग्लिश प्ले किंग लियर का मंचन किया गया। इसके अतिरिक्त, देशभक्ति पर आधारित नाटक, हास्य और नृत्य नाटिका, शास्त्रीय एवं लोक नृत्य, कुमाऊनी और राजस्थानी लोक गीतों की सुंदर प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। दूर बड़ी दूर, डीडी हाट की, हाई काकड़ी झील मा जैसे कुमाऊनी गीत और राजस्थानी लोकनृत्य के साथ-साथ ऑर्केस्ट्रा में छाप तिलक, मेरे सपनों की रानी, टक टका टक कमला, बेड़ू पाको धुनों जैसे गीतों ने कार्यक्रम को और भी रंगीन और मनोरंजनपूर्ण बना दिया।

प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने स्कूल और विद्यार्थियों की शैक्षणिक और अन्य उपलब्धियों के बारे में दर्शकों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि स्कूल विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और पारितोषिक प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आर. के. पाठक ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भविष्य में देश की सेवा करेंगे, इसलिए उन्हें अभी से अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने आप को तैयार करना चाहिए, क्योंकि यह समय फिर से नहीं आएगा।कार्यक्रम का संचालन चितवन पाण्डेय और राघव पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सी. ओ. बाइस राजपूत कर्नल विनय यादव, सुषमा पाठक, विद्यालय के सभी शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *