Sunday, December 14

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में संपन्न, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिए निर्देश

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में संपन्न, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिए निर्देश

चंपावत । 26 नवंबर को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों और आगामी कार्यवाहियों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विभागों से पिछली कार्यवाहियों की जानकारी ली और भविष्य में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने पर जोर

जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क पर वाहन चलाते समय सभी चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।उन्होंने आगे कहा कि “यातायात नियमों के पालन से वाहन दुर्घटनाओं की संभावना काफी हद तक कम हो सकती है,” और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी चालक नियमों का पालन करें। साथ ही उन्होंने गैर मानक (नॉन आईएसआई मार्क) हेलमेट पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

सड़क सुरक्षा उपायों को तेज करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि जनपद में स्पीड ब्रेकर, पैराफिट जैसे सुरक्षा उपायों की स्थापना की जाए, ताकि दुर्घटनाओं को पूरी तरह से रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन कर वाहन चलाने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाए। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे और तकनीकी माध्यमों का उपयोग करके ई-चालान की प्रक्रिया को भी लागू किया जाए।

गत वर्ष की तुलना में दुर्घटनाओं में कमी

बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने जिले में अब तक किए गए प्रवर्तन कार्यों और दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में वाहन दुर्घटनाओं में कमी आई है। इसके लिए ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, मोबाइल फोन का उपयोग, नशे की हालत में वाहन चलाना, और हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अक्टूबर माह में किए गए चालानों का विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें 575 चालान परिवहन विभाग और 1139 चालान पुलिस विभाग द्वारा किए गए। इसके अलावा, ओवर स्पीडिंग और हेलमेट न पहनने पर भी कार्रवाई की गई है।

सड़क निर्माण एजेंसियों को सुधार कार्य करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को 31 मार्च तक सड़क मार्गों का सुधारीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही, चंपावत और लोहाघाट में दुर्घटना वाले स्थानों का चिन्हीकरण कर सड़क सुरक्षा उपायों को लागू करने का भी आदेश दिया।बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, एसीएमओ इंद्रजीत पांडेय, एसडीओ फॉरेस्ट नेहा चौधरी, यातायात निरीक्षक हयात सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *