Friday, December 19

डीएम ने किया शेखूपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ 

डीएम ने किया शेखूपुर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ 

बदायूं। डीएम निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को दी किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड शेखूपुर बदायूं के 48वे पेराई सत्र 2024-25 का विधिवत पूजा अर्चना कर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। उन्होंने मिल के अधिकारियों के साथ चीनी मिल का भी मुआयना किया।

मिल के प्रधान प्रबंधक गुलशन कुमार ने बताया कि शेखूपुर चीनी मिल की क्षमता 1250 टन प्रतिदिन है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल द्वारा गत पेराई सत्र का किसानों के गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।इस अवसर पर मिल के उपाध्यक्ष सोबरन सिंह, विभिन्न संचालक गन्ना उत्पादक, अंश धारक तथा अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *