
आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के उपचुनाव और महाराष्ट्र चुनाव की जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक’ दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी लालगंज व आजमगढ़ ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की महाराष्ट्र में जीत जाने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां खिला कर खुशी जाहिर किया। जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय जतांत्रिक गठबंधन की जीत हुई है।भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता दिन रात अथक परिश्रम किया है। कार्यकर्ताओ के पुरुषार्थ और अथक से परिश्रम से महायुवती की सरकार बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल किया है। मोदी के नेतृत्व में देश पुनः विकास के पथ पर अग्रसर होगा और विकसित भारत की संकल्पना की पूर्ति होगी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल, पटेल,निवर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय,जिला मंत्री सुनील सिंह,अजय यादव,प्रमोद राय,जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव,अंकुर राय,मनीष सिंह,मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह,बृजेश राय,राजू राजभर,शिवम राय आदि उपस्थित रहे।

