Thursday, December 18

राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब पुल के पास की स्थिति को लेकर व्यापार मंडल के साथ विभिन्न संगठनों ने जताया आक्रोश

राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब पुल के पास की स्थिति को लेकर व्यापार मंडल के साथ विभिन्न संगठनों ने जताया आक्रोश

अल्मोड़ा । शुक्रवार को प्रांतीय उद्योग जिला व्यापार मंडल के तत्वाधान में जिला एवं नगर व्यापार मंडल, लोधिया व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट यूनियन, टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन और छात्र संगठनों द्वारा गांधी पार्क चौघानपाटा, अल्मोड़ा में एक धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस धरने का मुख्य उद्देश्य क्वारब राष्ट्रीय मोटर मार्ग के कार्य को शीघ्र शुरू करने और इसके लिए दूसरे विकल्पों पर विचार करने की मांग करना था।

धरने में व्यापार मंडल के अध्यक्षों, होटल एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट यूनियन, टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन के प्रतिनिधियों, छात्र संगठनों और आम जनता ने भाग लिया और जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त किया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में यह चेतावनी दी कि अगर सात दिन के भीतर इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन में समस्त बाजार, होटल, ट्रांसपोर्ट, टैक्सी और ट्रक संचालन बंद कर दिया जाएगा, और इसका पूरा दायित्व जिला प्रशासन पर डाला जाएगा।

धरने में यह भी कहा गया कि अल्मोड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग, खासकर क्वारब पुल के पास की स्थिति बहुत खतरनाक हो चुकी है। कभी भी बड़ी दुर्घटना या आपदा घट सकती है। प्रशासन केवल मार्ग को बंद करने में लगा है, लेकिन उसे सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। मार्ग के बंद होने के बावजूद यदि उस पर कार्य किया जाता, तो अब तक मार्ग को बहुत हद तक सुधार लिया जाता। अब एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन की ओर से इस महत्वपूर्ण राजमार्ग को सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

धरने के बाद एक ज्ञापन उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी अल्मोड़ा को तहसीलदार सदर के माध्यम से सौंपा गया, जिसमें इन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील की गई।धरने में विभिन्न संगठनों के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। इनमें जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह, प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी, कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष हरीश जोशी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शैलेंद्र टेलर, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष वर्मा, हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष अजीत कार्की, आर्यन संगठन के जिला अध्यक्ष उज्जवल जोशी और लोधिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूरन सिंह लटवाल समेत अन्य कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित थीं।इस धरने से यह स्पष्ट हो गया कि यदि प्रशासन और सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो यह मुद्दा और भी अधिक उग्र हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *