Thursday, December 18

गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग पर टला बड़ा हादसा, लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को लेकर रोष

गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग पर टला बड़ा हादसा, लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को लेकर रोष

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग पर आज शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक सिलेंडरों से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा। ट्रक का अगला पहिया सड़क से बाहर लटक गया, जिससे ड्राइवर और कंडक्टर ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों में गहरा रोष देखा गया।

मौके पर पहुंचे सभासद अमित साह मोनू ने लोक निर्माण विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण यह मार्ग वर्षों से बदहाल स्थिति में है, और आज की घटना इसकी एक गंभीर मिसाल है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के किनारे सुरक्षा रेलिंग तक नहीं लगी है, जो कि सड़क सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत आवश्यक है।

सभासद ने यह भी कहा कि स्थानीय लोग लंबे समय से इस मार्ग के सुधारीकरण और सुरक्षा रेलिंग की मांग कर रहे हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया। “आज अगर समय रहते ट्रक का चालक और कंडक्टर कूदकर अपनी जान नहीं बचाते, तो यह सिलेंडरों से भरा ट्रक नीचे खाई में गिर सकता था और एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी,” उन्होंने कहा।अमित साह ने आगे बताया कि राज्य सरकार ने इस सड़क के सुधार के लिए धनराशि भी जारी की थी, लेकिन बावजूद इसके विभाग ने इस सड़क का सुधारीकरण नहीं किया और न ही सुरक्षा रेलिंग लगाई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सल्ट में हुई भीषण बस दुर्घटना के बाद भी लोक निर्माण विभाग नींद से नहीं जागा और लगता है कि विभाग को इस मार्ग पर भी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।

सभा के दौरान अभिषेक जोशी, बलवंत सिंह, गोलू भट्ट, नरेंद्र बनोला, भावेश पांडे, विनय पांडे और अन्य स्थानीय नेताओं ने भी लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर कड़ा रोष व्यक्त किया और मांग की कि विभाग तत्काल इस मार्ग की मरम्मत कराए और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे।स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि अगर इस मार्ग पर भविष्य में कोई हादसा होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *