
बाइक के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड के सलखुआ बाजार से आस्था का महापर्व छठ पूजन सामग्री की खरीदारी कर घर लौट रहे एक व्यक्ति को अज्ञात बाइक सवार ठोकर मार फरार हो गया। घटना में गंभीर रूप से घायल सहरसा जिले के सलखुआ थाना के माठा गांव निवासी कृपाल यादव के 44 वर्षीय पुत्र बिरेन्द्र यादव को सलखुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेजतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। सहरसा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बिरेन्द्र यादव की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सलखुआ थाना के माठा गांव निवासी 44 वर्षीय बिरेंद्र यादव छठ पूजा की खरना पर्व की सामग्री बुधवार को खरीदकर घर लौट रहा था, अचानक सलखुआ बाजार – माठा मोड़ के बीच पुलिया के समीप अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही बाइक सवार मौके से फरार हो गया। इस बीच ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया घटना की सूचना परिजनों को दी। वहीं इलाज के दौरान गुरुवार को सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस बाबत सलखुआ थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है,लेकिन परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

