Tuesday, December 16

अल्मोड़ा।भाकृअनुप – विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में 06 से 08 नवम्बर 2024 को “श्री अन्न (मिलेट्स) पर अधिकारी / कर्मचारियों का अध्ययन भ्रमण” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

भाकअनुप- विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में 06 से 08 नवम्बर 2024 को “श्री अन्न (मिलेट्स) पर अधिकारी / कर्मचारियों का अध्ययन भ्रमण” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

अल्मोड़ा। कपिल मल्होत्रा 

भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के प्रयोगात्मक प्रक्षेत्र, हवालबाग में 06 से 08 नवम्बर, 2024 को “श्री अन्न (मिलेट्स) पर अधिकारी / कर्मचारियों का अध्ययन भ्रमण” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2024-25 योजनान्तर्गत उप कृषि निदेशक कार्यालय, अमरोहा (उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रायोजित किया गया, जिसका उद्देश्य अधिकारी/कर्मचारियों को श्री अन्न फसलों की उन्नत तकनीकों से अवगत करवाना था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य के अमरोहा जनपद के उप कृषि निदेशक कार्यालय के अधीन कार्यरत समूह बी. एवं समूह सी. स्तर के 20 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को श्री अन्न (मिलेट्स) से सम्बंधित नवीनतम तकनीकों जैसे- उच्च उपजशील प्रजातियों, उन्नत उत्पादन तकनीकी, फसल सुरक्षा, मूल्यवर्धन तथा कटाई उपरांत प्रसंस्करण के बारें में व्याख्यानों एवं भ्रमणों के माध्यम से जानकारी दी गई। मिलेट्स के साथ ही प्रतिभागियों को संस्थान की अन्य उन्नत तकनीकों जैसे – जल प्रबंधन, संरक्षित खेती, उन्नत बीजोत्पादन एवं ड्रोन की खेती में उपयोगिता आदि के बारे भी प्रक्षेत्र भ्रमण के माध्यम से प्रायोगिक जानकारी दी गई, ताकि इनकें इस्तेमाल से कृषकों की आय में वृद्धि की जा सकें। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्रों के साथ प्रदर्शनों हेतू मंडुवा (रागी), साँवाँ (मादिरा) एवं चुआ (चौलाई) की नवीन प्रजातियों के बीजों का भी वितरण किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समन्वय डा. महेन्द्र सिंह भिण्डा एवं राजेन्द्र प्रसाद मीणा द्वारा किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *