चंपावत में आधार अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न, जिलाधिकारी ने दी आवश्यक दिशा-निर्देश
चंपावत। कपिल मल्होत्रा
चंपावत जिला कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनपद में संचालित आधार सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 72 आधार मशीनें उपलब्ध हैं, जिनमें से 05 आधार किटें सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) के तहत चारों विकासखंड कार्यालयों और तहसील टनकपुर में रखी गई हैं, लेकिन मानव संसाधन की कमी के कारण ये किटें संचालित नहीं हो पा रही हैं। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा, बनबसा, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, पाटन लोहाघाट और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, चम्पावत में 03 आधार किटें क्रियाशील हैं, जबकि भारतीय स्टेट बैंक चम्पावत की 01 आधार किट अक्रियाशील है।
भारतीय डाक विभाग के पास 04 आधार किटों में से 03 किटें चंपावत मुख्य डाकघर, लोहाघाट डाकघर और बाराकोट डाकघर में संचालित हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के तहत 36 डाकघरों में 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार पंजीकरण और मोबाइल नंबर अद्यतन किए जा रहे हैं।
शिक्षा विभाग के पास कुल 09 आधार किटें हैं, जिनमें से 01 किट बी.आर.सी. बाराकोट में क्रियाशील है, जबकि 07 किटों के ऑपरेटर के अभाव में चम्पावत, पाटी और बाराकोट में ये अक्रियाशील हैं। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधीन 08 आधार किटों में से 01 किट बाल विकास परियोजना कार्यालय, पाटी में क्रियाशील है, बाकी किटें तकनीकी कारणों या ऑपरेटर के ब्लैकलिस्टेड होने के कारण अक्रियाशील हैं।
समाज कल्याण विभाग के पास 01 आधार किट उपलब्ध है, जो ऑपरेटर के अभाव में अक्रियाशील है। सी.एस.सी. (सामाजिक सेवा केंद्र) के तहत नगरपालिका चंपावत और टनकपुर में 02 आधार किटें क्रियाशील हैं।
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने निर्देश दिए कि जनपद के रजिस्ट्रार को सह रजिस्ट्रार बनाकर आधार किटों को विकेन्द्रीकृत करने की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि राज्य सरकार के अधीन विभागों में अक्रियाशील आधार किटों को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके। इसके अलावा, सी.एस.सी. वी.एल.ई. के माध्यम से आधार किटों का संचालन दूरस्थ क्षेत्रों में किए जाने के लिए जिला प्रशासन और सी.एस.सी. एस.पी. के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) तैयार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ असवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल, ई-डिस्टिक मैनेजर तनुज सिंह रावल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

