Tuesday, December 16

काशीपुर।नगर निगम ने जारी किए 30 हजार के नोटिस

नगर निगम ने जारी किए 30 हजार के नोटिस

काशीपुर।कपिल मल्होत्रा

नगर निगम ने गुरुवार को शहर में स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने और जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। निगम ने विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया और 29,900 रुपये के वसूली नोटिस जारी किए। यह अभियान बाजपुर रोड, द्रोणासागर, खड़कपुर, देवीपुरा, हिम्मतपुर, श्यामपुरम, चैती परिसर, मोटेश्वर मंदिर, वैशाली कालोनी, जसपुर खुर्द, गिरिताल, मानपुर रोड, गंगे बाबा रोड, ढेला नदी पुल, मुरादाबाद रोड, कृषि मंडी, टांडा, उज्जैन और रामनगर रोड क्षेत्रों में चलाया गया।

इस अभियान के दौरान पर्यावरण मित्रों और पर्यावरण पर्यवेक्षकों ने लोगों को स्वच्छता के महत्व और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई रखने के लिए जागरूक किया। नगर निगम ने उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जो सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने या जलाने में लापरवाही बरत रहे थे। कुल मिलाकर 14 लोगों का चालान किया गया, जिनसे 4,000 रुपये नकद वसूले गए और 29,900 रुपये के वसूली नोटिस जारी किए गए।

नगर आयुक्त विवेक राय ने बताया कि नगर निगम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ रखना है और इसके लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अभियान में सहायक नगर आयुक्त यश्वीर सिंह राठी, कमल सिंह मेहता, संजय कापड़ी, शिवेन्द्र सिंह खनायत, अंकित खर्कवाल और अब्दुल सलीम सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *