Tuesday, December 16

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गरीब परिवारों के बीच छठ कीट का किया वितरण

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गरीब परिवारों के बीच छठ कीट का किया वितरण

सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड के गोरदह पंचायत के गोरियारी गांव में सोमवार को आस्था का महापर्व छठ पर्व के मौके पर गरीब नि:सहाय परिवारों के बीच छठ कीट का वितरण किया गया।

बिहार,उत्तर प्रदेश में बड़े धूमधाम से छठ पूजा मनाया जाता है। यह आपस में खुशियों और दुःखों को साझा करने का एक तरीका भी है और वंचितों की सेवा करने का अवसर भी। इसी उद्देश्य के साथ, अप्रोच हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के द्वारा गोरियारी, गोसपुर, चौराही, मुसरिया और गोरदह गांवों में 100 गरीब परिवारों के लिए छठ किट वितरण किया गया। इस किट में छठ पर्व मनाने के लिए आवश्यक सभी समानों में सूप, नारियल, टाब बेसन, मैदा, फल और साड़ी शामिल थे। संस्था के निदेशक राहुल कुमार रोशन एवं पायल राहुल रोशन के द्वारा छठ कीट का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा बीते छह वर्ष से ज्यादा समय से इस तरह के सामाजिक कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर अधिवक्ता तपेश्वरी प्रसाद यादव, रंजू देवी, सनेहा, मुखिया उमेश साह, सरपंच मिथलेश साह, पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव साह, सुभाष यादव, रोशन, चंदन यादव, कमल किशोर, श्यामलाल यादव, उमेश यादव, चंद्र किशोर यादव, अजीत कुमार उर्फ अजय यादव सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *