Wednesday, December 17

डीएम ने बच्चों को बांटे दीपावली के उपहार

डीएम ने बच्चों को बांटे दीपावली के उपहार

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने मंगलवार की शाम अपने आवास पर लगभग 50 बच्चों को दीपावली के अवसर पर मिठाई, पटाखे, पेंसिल बॉक्स व अन्य सामग्री भेंट की। उन्होंने छोटे बच्चों से उनके सपनों के बारे में पूछा। डीएम ने यहां मौजूद बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई। बच्चों को दीपावली का उपहार भेंट किया।

 जिलाधिकारी ने बच्चों से कविताएँ एवं गीत सुने  उनसे कहा कि खूब मेहनत से पढ़ाई करें और अपने अभिभावकों व जनपद का नाम रौशन करें । उन्होंने कहा कि दिवाली धूम धाम से मनायें, पटाखे अपने अभिभावकों की मौजूदगी में खुले स्थान पर ही जलायें । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरूण कुमार, डिप्टी कलेक्टर कल्पना जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर नम्रता शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी प्रबर्धन शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *