
द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में छठ पूजा को लेकर नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन
सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुरमें खुशियों के उत्सव दीपावली और लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के मौके पर मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी स्टेट बैंक गली में स्थित द ग्रीन प्लेनेट स्कूल (जीपीएस) में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संयुक्त प्रयास से एक से बढ़कर एक रंगोली बना सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीछठ पूजा को लेकर नृत्य नाटिका का आयोजन हुआ। इस मौके पर बच्चों ने बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिंहा से जुड़े गीत भी गुनगुनाये। इस दौरान सभी ने लोक गायिका के जल्द स्वस्थ होने की छठी मैया से प्रार्थना की।इस मौके पर स्कूल के मैनेजमेंट हेड सुमित गुप्ता ने बच्चों को दीपावली और छठ पूजा के महत्व से अवगत कराया।वही स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल के शिक्षकों को उपहार व बच्चो के बीच मिठाई का वितरण किया गया।जिसे पा सभी गदगद हो उठे।स्कूल के मैनेजमेंट हेड सुमित गुप्ता ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा खुशियों का त्योहार है.हमे मिलजुल त्योहार का आनंद लेना है।दीपोत्सव कार्यक्रम में कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चो ने पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल हो इनाम जीता।वही प्री – नर्सरी और नर्सरी के बच्चो ने दीया और मोमबत्ती को सजा दीपावली मनाया। इस मौके पर शालिनी गुप्ता, अनु गुप्ता, नाजिया, ज्योति, आशिया, नेहा, सुधांशु, नितिका, शिरत, अंजली, काजल, पायल, पूजा सहित अन्य मौजूद थे

