
सिमरी बख्तियारपुर में मुशायरा सह कवि सम्मेलन में बिहार एवं यूपी के नामचीन शायर देंगे प्रस्तुति
ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन की तैयारी पूरी
सहरसा।जिले के सिमरी बख्तियारपुर सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के रानी बाग में आगामी 26 अक्टूबर शनिवार को ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के नामचीन शायर पधार रहे है। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 रानीबाग नहर के समीप ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा। जिसमें कई नामचीन शायर पहुंचकर अपने रचनाओं से दर्शकों के बीच समां बांधेंगे। इस मुशायरे में उत्तरप्रदेश, बिहार के दिग्गज शायरों को आमंत्रित किया गया है।
आयोजक बरकत अली ने बताया कि ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन में नामचीन कवि एवं कवियत्री को आमंत्रित किया गया है। जिसमें यूपी बलिया की प्रतिभा यादव, गुलसवा फतेहपुरी, फलक सुल्तानवी, निकहत मुरादाबादी, दिल खैराबादी, अली बाराबंकी, तबरेज हाशमी, मुजाहिद हसनैन हबीबी, असद बस्तवी, वसीम मजहर, मसलेह उद्दीन काजिम, इमदादुल्लाह वासित बीकानेरी एवं मोइन गिरीडीहवी आदि शायरों का समागम होगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने शायरी प्रेमियों से अपील की है कि इस ऑल इंडिया मुशायरा सह कवि सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर चुनिंदा कवियों को सुनने का अवसर प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर के सभी आम अवाम के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा है।

