
एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण/बलवा ड्रिल का कराया अभ्यास।
बदायूं। आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने तथा सुरक्षित वातावरण में त्यौहारोंको सम्पन्न कराये जाने को लेकर एसएसपी डॉ0बृजेश कुमार सिंह द्वारापुलिस लाइन परेड ग्राउंड मेंअधिकारियों व पुलिसकर्मियों को बल्वा ड्रिल का पूर्वाभ्यास कराया गया।
शुक्रवार को एसएसपी डॉ0बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारीयों द्वारा विधि विरूद्ध भीड़ को तितर-बितर करने व शांति व्यवस्था बनाने आदि क्रियाकलापों के सम्बन्ध में बल्वा ड्रिल का अभ्यास किया गया।तथा अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को दंगाइयों,बलवाइयों को खदेड़ने, घायलों को अस्पताल ले जानें तथा बलवाइयों की गिरफ्तारी करने आदि का प्रदर्शन किया गया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए रबर बुलेट गन, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के संबंध में जानकारी साझा करते हुए बलवा से जुड़े उपकरणों का प्रयोग कर पुलिसकर्मियों को कराया गया। अभ्यास तथा टियर स्मोक सेल व नेट आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया,तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इन हालातों में किस प्रकार प्रयोग किया जाये, इसके संबंध में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गयीं किसी भी विषम परिस्थिति में सिखलाए गए तरीकों से आकस्मिक परिस्थितियों का डटकर सामना किया जा सके।
वहीं एसएसपी द्वारा बलवा ड्रिल टीम में शामिल समस्त पुलिस कर्मियों के उच्चकोटि का प्रदर्शन करने पर सराहना की । बलवा ड्रिल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0के0 सरोज, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसाऱ निरीक्षक व समस्त थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधीकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

