Thursday, December 18

32 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित

32 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित

बदायूँ । जनपद बदायूँ में पंचायती राज विभाग के अन्तर्गत 26 ग्राम पंचायत अधिकारी, 05 ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) तथा 01 समाज कल्याण पर्यवेक्षक पद पर चयनित कुल 32 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा वितरण किया गया।

गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में विशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। बतादें कि उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से प्रदेश में 1526 ग्राम पंचायत अधिकारी 360 ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) तथा 64 समाज कल्याण पर्यवेक्षक, कुल 1950 पदों पर चयन किया गया है। आयोग द्वारा चयनित कई जनपदों के अभ्यर्थियों को गुरूवार को लोक भवन सभागार, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। प्रदेश मुख्यालय स्तर से इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। इस कार्यक्रम में महेश चन्द्र गुप्ता, सदर विधायक, हरीश शाक्य, विधायक बिल्सी, राजीव गुप्ता, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, यावर अब्बास, जिला पंचायत राज अधिकारी, मीनाक्षी वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं प्रेेम स्वरुप पाठक, पूर्व विधायक एवं अतेन्द्र विक्रम सिंह ब्लॉक प्रमुख दातागंज उपस्थित रहे।  उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपने सम्बोधन में अभ्यर्थियों को २ाुभकामनाओं के साथ-साथ २ाासकीय कार्य पारदर्शी तरीके से करने हेतु प्रेरित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *