
दातागंज विधायक ने किया सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास
बदायूं /उसावाँ। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने अकबरपुर नगासी मार्ग से बरैनिया सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया , इस रोड के बनने से कई गांवों को लाभ मिलेगा।
शुक्रवार को भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने 2 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाले अकबरपुर नगासी मार्ग से बरैनिया तक 2-3 किलोमीटर संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता है , संपर्क मार्ग बनने से दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा, ग्रामीण लंबी दूरी तय करके ब्लाक मुख्यालय पहुंचते थे अब कम समय में ही ब्लाक तक पहुंच जाया करेंगें।मार्ग के उद्घाटन के दौरान लोक निर्माण विभाग के एक्सशियन नरेश कुमार , जेई प्रमोद कुमार , अभिषेक कुमार , आशीष दुबे , सार्थक दुबे , अनुराग दुबे , मंडल अध्यक्ष ओपी सिंह , भोजराज सिंह , राजवीर सिंह , संतोष कुमार , पंकज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।

